युवा चेतना शिविर को लेकर गोष्ठी

फोटो- 8 घाटो-1 बैठक में शामिल गायत्री परिवार के सदस्य घाटोटांड़.रविवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ वेस्ट बोकारो में प्रखंड स्तरीय गायत्री परिवार सदस्यों की गोष्ठी हुई. इसमें 27, 28 व 29 नवंबर को हजारीबाग में आयोजित तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर पर विचार -विमर्श किया गया. कहा गया कि गांव -गांव जाकर विचार क्रांति अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 9:02 PM

फोटो- 8 घाटो-1 बैठक में शामिल गायत्री परिवार के सदस्य घाटोटांड़.रविवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ वेस्ट बोकारो में प्रखंड स्तरीय गायत्री परिवार सदस्यों की गोष्ठी हुई. इसमें 27, 28 व 29 नवंबर को हजारीबाग में आयोजित तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर पर विचार -विमर्श किया गया. कहा गया कि गांव -गांव जाकर विचार क्रांति अभियान के सात सूत्री कार्यक्रम से लोगों को जोड़ा जायेगा. गोष्ठी में नारद मुनी चौबे, महेंद्र, बालेश्वर राम, अजय शर्मा, अवधेश शर्मा, शांतनु तिवारी, हरिहर साव, गंगा साव, गोविंद महतो, चमटु महतो, सुरेंद्र महतो, शिवानंद पांडेय आदि शामिल थे.