प्रेमी युगल की शादी करायी
घाटोटांड़. परसाबेड़ा ईंट भट्ठा में काम करनेवाले प्रेमी युगल की शादी स्थानीय लोगों ने करायी. दोनों एक दूसरे से करीब चार माह से प्रेम कर रहे थे. दोनों शादी करने के लिए फरार हो गये थे. घरवालों ने दोनों को पलामू जिले के हुठार से पकड़ा. जानकारी के मुताबिक, पलामू जिला के हुठार निवासी बबलू […]
घाटोटांड़. परसाबेड़ा ईंट भट्ठा में काम करनेवाले प्रेमी युगल की शादी स्थानीय लोगों ने करायी. दोनों एक दूसरे से करीब चार माह से प्रेम कर रहे थे. दोनों शादी करने के लिए फरार हो गये थे. घरवालों ने दोनों को पलामू जिले के हुठार से पकड़ा. जानकारी के मुताबिक, पलामू जिला के हुठार निवासी बबलू भुइयां ( 21 वर्ष) अपने पिता के साथ परसाबेड़ा ईंट भट्ठा में काम करता था. यहां एक युवती के साथ प्रेम हो गया. चार मार्च को दोनों घर से फरार हो गये. खोजबीन के बाद दोनों को लड़के के गांव से बरामद किया गया. दोनों को परसाबेड़ा लाया गया. दोनों की सहमति से सोमवार को परसाबेड़ा 13 नंबर साव टोला स्थित सामुदायिक भवन में शादी करा दी गयी. मौके पर दोनों के परिजन सहित पंचायत के प्रतिनिधि सुरेश, वार्ड सदस्य बीरबल, कृष्णा, मनोज मरांडी, अशोक मेहता, अजय मेहता, बचन साव, धन्नंजय साव, पंचम करमाली, पप्पू साव, छोटे साव, उपेंद्र साव, शंकर साव आदि शामिल थे.
