डीओ धारकों ने सेल में गाड़ी लगाने से किया इनकार

कोटा प्रणाली बहाल करने का विरोध डीओ धारकों ने सेल्फ ऑफिसर से भी की बातगिद्दी(हजारीबाग).सीसीएल प्रबंधन ने गिद्दी वाशरी में रिजेक्ट व स्लरी उठाव कोटा प्रणाली बहाल कर दिया है. डीओ धारकों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोकल सेल में अनिश्चितकाल के लिए गाड़ी लगाने से इनकार कर दिया. इस संबंध में डीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:03 PM

कोटा प्रणाली बहाल करने का विरोध डीओ धारकों ने सेल्फ ऑफिसर से भी की बातगिद्दी(हजारीबाग).सीसीएल प्रबंधन ने गिद्दी वाशरी में रिजेक्ट व स्लरी उठाव कोटा प्रणाली बहाल कर दिया है. डीओ धारकों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोकल सेल में अनिश्चितकाल के लिए गाड़ी लगाने से इनकार कर दिया. इस संबंध में डीओ धारकों ने सोमवार को अरगडा क्षेत्र के सेल्फ ऑफिसर से बातचीत की, लेकिन कोई बात नहीं बन पायी. वाशरी प्रबंधन का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन का जो गाइडलाइन है, उसके तहत ही कार्य होगा. जानकारी के अनुसार, गिद्दी वाशरी में रिजेक्ट व स्लरी का उठाव कोटा प्रणाली कर दिया है. सोमवार को रिजेक्ट व स्लरी की 29 गाडि़यां कोटा सिस्टम से मिला था. जानकारी मिलने पर भड़क गये डीओ धारक : डीओ धारकों को कोटा प्रणाली की जानकारी हुई है, तो वे भड़क गये. डीओ धारकों का कहना है कि जहां स्टीम कोयला व आरओएम रहता है, वहां पर कोटा प्रणाली जायज है. यहां पर न तो स्टीम कोयला है और न ही आरओएम. डीओ धारकों का कहना है कि रिजेक्ट कोयले की मांग नहीं है. अगर कोटा प्रणाली से इसका उठाव करना पडे़गा, तो हमलोगों को कई तरह की परेशानी झेलनी पडे़गी. डीओ धारकों ने कहा कि केदला वाशरी में कोकिंग कोल और गिद्दी वाशरी में ननकोकिंग कोल का उत्पादन होता है, लेकिन रिजेक्ट का उठाव कर एक है. यह तर्क संगत नहीं है. डीओ धारकों ने कहा कि पिछले दरवाजे से पैसा बढ़ाने के लिए ही कोटा प्रणाली बहाल की जा रही है. सेल्फ ऑफिसर से मिलने वाले डीओ धारको में अखिलेश सिंह, शशिभूषण प्रसाद, विजय सिंह, राजेश सिंह, एनामुल, राजेंद्र सिंह, मनोज यादव, सांवरमल अग्रवाल, मो मुनाजीर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version