रजरप्पा परियोजना को मिला अग्निशमन वाहन
महाप्रबंधक ने की पूजा फोटो फाइल : 9 चितरपुर जी फायर टेंडर वाहन के साथ महाप्रबंधक रजरप्पा. सीसीएल मुख्यालय द्वारा रजरप्पा परियोजना क्षेत्र को अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराया गया है. वाहन के रजरप्पा पहुंचने पर महाप्रबंधक आइसी मेहता ने वाहन की पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से अग्निशमन वाहन की यहां कमी […]
महाप्रबंधक ने की पूजा फोटो फाइल : 9 चितरपुर जी फायर टेंडर वाहन के साथ महाप्रबंधक रजरप्पा. सीसीएल मुख्यालय द्वारा रजरप्पा परियोजना क्षेत्र को अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराया गया है. वाहन के रजरप्पा पहुंचने पर महाप्रबंधक आइसी मेहता ने वाहन की पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से अग्निशमन वाहन की यहां कमी थी. इसके कारण अगलगी की घटना को रोक पाने में प्रबंधन को काफी परेशानी होती थी. मौके पर कोलियरी मैनेजर संजीव कुमार, एसओएम बीके साहू, एम मधुप, आरके पांडेय, बीके विश्वास आदि मौजूद थे.