13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 मार्च को मोरचा का चक्का जाम

सीसीएल का चक्का जाम कर उत्पादन व संप्रेषण होगा ठप फोटो फाइल 9आर-बी-बैठक में मोरचा के नेता.रामगढ़. रैयत विस्थापित मोरचा द्वारा भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश 2014 को वापस करने, विस्थापितों के अधिकार दिलाने सहित 28 सूत्री मांगों को लेकर 26 मार्च को चक्का जाम का आयोजन सीसीएल के सभी प्रक्षेत्रों में किया जायेगा. उक्त बातें […]

सीसीएल का चक्का जाम कर उत्पादन व संप्रेषण होगा ठप फोटो फाइल 9आर-बी-बैठक में मोरचा के नेता.रामगढ़. रैयत विस्थापित मोरचा द्वारा भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश 2014 को वापस करने, विस्थापितों के अधिकार दिलाने सहित 28 सूत्री मांगों को लेकर 26 मार्च को चक्का जाम का आयोजन सीसीएल के सभी प्रक्षेत्रों में किया जायेगा. उक्त बातें रैविमो के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू व केंद्रीय प्रवक्ता सोनाराम मांझी ने सोमवार को होटल सैनी में पत्रकारों से कही. नेताओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को मोरचा ने मांग पत्र दिया है. मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर लागू करें. इस आंदोलन में सीसीएल का चक्का जाम कर उत्पादन व संप्रेषण को ठप किया जायेगा. नेताओं ने कहा कि सीसीएल के पिपरवार, बड़का-सयाल, चरही, रजरप्पा, कथारा, बेरमो कोयलांचल में रैयत विस्थापित मोरचा के पदाधिकारी आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी में लगे हैं. हड़ताल को सफल बनाने में मोरचा के रंजीत बेसरा, आरडी हांसदा, इकबाल हुसैन, एतो बास्के, योधेश्वर सिंह भोक्ता, नइम अंसारी, सोहन मांझी, सोनाराम टुडू सहित मोरचा के वरीय पदाधिकारी लगे हैं. मौके पर मोरचा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रंजीत बेसरा, सचिव मो अलाउद्दीन, अली हुसैन, सुरेश बेदिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें