उत्पादन लक्ष्य की ओर अग्रसर है उरीमारी
कोयला लक्ष्य से ज्यादा ओबीआर में पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र का प्रोजेक्ट उरीमारी चालू वित्त वर्ष में अपने उत्पादन लक्ष्य की ओर अग्रसर है. आठ मार्च के आंकड़े के अनुसार परियोजना ने 13.80 लाख टन कोयला व 24.87 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर का उत्पादन कर लिया है. मार्च माह में परियोजना को […]
कोयला लक्ष्य से ज्यादा ओबीआर में पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र का प्रोजेक्ट उरीमारी चालू वित्त वर्ष में अपने उत्पादन लक्ष्य की ओर अग्रसर है. आठ मार्च के आंकड़े के अनुसार परियोजना ने 13.80 लाख टन कोयला व 24.87 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर का उत्पादन कर लिया है. मार्च माह में परियोजना को 3.10 लाख टन कोयला उत्पादन करना है. इसमें से 74,444 टन कोयला आठ मार्च तक निकाला जा चुका है. बताया गया कि बीते वर्ष परियोजना ने 23.60 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर निकाला था. इसके जवाब में इस बार एक लाख क्यूबिक मीटर से अधिक ओबीआर का उत्पादन किया जा चुका है. परियोजना को 8.08 लाख टन डिपार्टमेंटल व 4.91 लाख टन आउटसोर्सिंग से कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था. यानी 13 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य मिला था. प्रबंधन को उम्मीद है कि मार्च के अंत तक परियोजना 16.15 लाख टन कोयले का उत्पादन कर लेगा. बताया गया कि अरगड्डा आउटसोर्सिंग पैच में वन विभाग के क्लीयरेंस के बाद अगले वित्त वर्ष से कोयले का उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा. यहां पर आठ लाख टन कोयला व 20 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर रिजर्व है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय से फाइल जिला मुख्यालय हजारीबाग आ चुका है. परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता के सफल नेतृत्व व टीम वर्क के तहत कार्य के कारण परियोजना अपने उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति में जुटा है. जेएन गुप्ता इसका श्रेय कामगारों, अधिकारियों, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों व विस्थापितों को संयुक्त रूप से देते हैं.