डंपर से टकरा कर मौत

नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना ओपी अंतर्गत रेलवे अस्पताल बरकाकाना के समीप रविवार की रात सड़क हादसे में शिक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, ऊपर पोचरा निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा अपनी मोटरसाइकिल (जेएच02एन-2179) से बरकाकाना की ओर जा रहे थे. इस दौरान उक्त रेलवे अस्पताल के समीप खड़े डंपर (जेएच02इ-4225) से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 3:27 AM
नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना ओपी अंतर्गत रेलवे अस्पताल बरकाकाना के समीप रविवार की रात सड़क हादसे में शिक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, ऊपर पोचरा निवासी वीरेंद्र कुमार वर्मा अपनी मोटरसाइकिल (जेएच02एन-2179) से बरकाकाना की ओर जा रहे थे.
इस दौरान उक्त रेलवे अस्पताल के समीप खड़े डंपर (जेएच02इ-4225) से पीछे से टक्कर हो गयी. पुलिस ने उन्हें सीसीएल अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. वीरेंद्र वर्मा ट्यूशन पढ़ा कर व एलआइसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. शव को उनके आवास लाये जाने पर ओपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह शोकाकुल परिवार से मिले. मौके पर ग्रामीणों ने उनसे मुआवजा दिलाने की मांग की. ओपी प्रभारी ने प्रखंड स्तर पर सरकारी नियमों के मुताबिक मदद का आश्वासन दिया. दूसरी घटना में सोमवार दोपहर मेन रोड बरकाकाना स्थित तिवारी मेडिकल हॉल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर बरकाकाना निवासी शिव हरि के घर में घुस गया.
इसके कारण उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर बालू लेकर उरलुंग से रामगढ़ की ओर जा रहा था. घटना के वक्त ट्रैक्टर चालक मोबाइल से बात कर रहा था. ट्रैक्टर में पास में खड़ी एक स्कूटर को भी अपनी चपेट में ले लिया. घर के सामान भी क्षतिग्रस्त हो गये. बरकाकाना ओपी पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version