11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाक्स…4)ओके…..स्वाइन फ्लू उन्मूलन जागरूकता अभियान शुरू

स्वाइन फ्लू के लक्षणनाक बहना, सिर दर्द करना, नींद नहीं आना, ज्यादा थकावट लगना, शरीर में दर्द व अकड़न हैं पीडि़त व्यक्ति से मिलने पर तुरंत हाथ धोना चाहिए बचाव के तरीके तुलसी, कपूर, लहसुन, एलोविरा, आंवला जैसी आयुर्वेदिक दवा का भी इस्तेमालशरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए 10बीएचयू-2-बच्चों को दवा पिलाते डॉक्टर, […]

स्वाइन फ्लू के लक्षणनाक बहना, सिर दर्द करना, नींद नहीं आना, ज्यादा थकावट लगना, शरीर में दर्द व अकड़न हैं पीडि़त व्यक्ति से मिलने पर तुरंत हाथ धोना चाहिए बचाव के तरीके तुलसी, कपूर, लहसुन, एलोविरा, आंवला जैसी आयुर्वेदिक दवा का भी इस्तेमालशरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए 10बीएचयू-2-बच्चों को दवा पिलाते डॉक्टर, निदेशक व प्राचार्य.भुरकुंडा. अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में मंगलवार से स्वाइन फ्लू उन्मूलन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान लगातार सात दिनों तक चलेगा. अभियान की शुरुआत डॉ पीके वर्द्धन, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढि़या व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने की. डॉ पीके वर्द्धन ने बच्चों व अभिभावकों को स्वाइन फ्लू के बाबत जानकारी दी. कहा कि स्वाइन फ्लू का वायरस काफी तेजी से फैलता है. इससे पीडि़त व्यक्ति के आसपास के लोग भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि नाक बहना, सिर दर्द करना, नींद नहीं आना, ज्यादा थकावट लगना, शरीर में दर्द व अकड़न इसके प्रमुख लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष वैक्सीन लगना चाहिए. किसी पीडि़त व्यक्ति से मिलने पर तुरंत हाथ धोना चाहिए. शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों के इलाज में तुलसी, कपूर, लहसुन, एलोविरा, आंवला जैसे आयुर्वेदिक दवा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा रखने की बात कही. निदेशक प्रवीण राजगढि़या ने कहा कि अभियान के तहत स्कूल के सभी बच्चों व अभिभावकों को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए नि:शुल्क ड्रॉप पिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें