ओके…. माता विघ्न हरनेश्वरी मंदिर का वार्षिकोत्सव मना
भंडारा में शामिल हुए श्रद्धालु फोटो फाइल 10आर-बी-मंदिर वार्षिकोत्सव के मौके पर हवन करते पंडित व यजमान, 10आर-सी-भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.रामगढ़. सुभाष चौक स्थित माता विघ्न हरनेश्वरी मंदिर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. वार्षिकोत्सव पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वार्षिकोत्सव को लेकर माता की प्रतिमा व मंदिर […]
भंडारा में शामिल हुए श्रद्धालु फोटो फाइल 10आर-बी-मंदिर वार्षिकोत्सव के मौके पर हवन करते पंडित व यजमान, 10आर-सी-भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु.रामगढ़. सुभाष चौक स्थित माता विघ्न हरनेश्वरी मंदिर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. वार्षिकोत्सव पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वार्षिकोत्सव को लेकर माता की प्रतिमा व मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया था. पुष्प सज्जा के साथ-साथ विद्युत सज्जा भी की गयी थी. पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराया गया. मौके पर माता के अटूट भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर अनिल कुमार, विजय मेवाड़, मृत्युंजय केशरी, विजय सोनकर, सुनील गुप्ता, बबलू सिंह मोहाबिया आदि मौजूद थे.