लीड) फ्लैग-एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, कहा

हेडिंग-कोयला चोरी पर अंकुश लगायें जानकारी मिलने पर संबंधित थाना, ओपी प्रभारी सहित वरीय पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई फोटो फाइल 10आर-ई-बैठक में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी.रामगढ़.छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक क क्ष में मंगलवार को एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. मौके पर एसपी ने माह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

हेडिंग-कोयला चोरी पर अंकुश लगायें जानकारी मिलने पर संबंधित थाना, ओपी प्रभारी सहित वरीय पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई फोटो फाइल 10आर-ई-बैठक में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी.रामगढ़.छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक क क्ष में मंगलवार को एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. मौके पर एसपी ने माह के अंदर विभिन्न थाना व ओपी क्षेत्र में अपराध की समीक्षा की. सभी ओपी व थाना के अपराध की समीक्षा कर ओपी व थाना प्रभारियों से पूछताछ की. मौके पर कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, लंबित कांडों की संख्या में कमी लाने, दोपहिया वाहनों की चेकिंग, गश्ती अभियान तेज करने, थाना में आनेवाले लोगों से पुलिसिंग के तहत व्यवहार करने व कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि कोयला चोरी में कमी आयी है. लेकिन अभी भी कोयला चोरी की शिकायत मिल रही है. उन्होंने कोयला चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि कोयला चोरी के मामला पकड़े जाने पर संबंधित थाना, ओपी प्रभारी सहित वरीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी मंजरूल होदा, प्रशिक्षु डीएसपी अरविंद कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर जीएन तिवारी, जीडी मिश्र, दिनेश पासवान, क्राइम रीडर अर्जुन मिश्र, गोपनीय रीडर खुर्शीद आलम, मुकेश कुमार, निरंजन सिंह, विद्यावती ओहदार, रविकांत प्रसाद, उमेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार चौधरी, मुन्ना कुमार सिंह, बालकृष्ण भगत, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version