लीड) एनटीपीसी को सौंपने के प्रस्ताव का विरोध
10बीएचयू-7-धरना देते मंच के लोग.फ्लैग-झारखंड ऊर्जा कर्मचारी, पदाधिकारी एवं पेंशनधारी मंच का धरना पतरातू. झारखंड ऊर्जा कर्मचारी, पदाधिकारी एवं पेंशनधारी मंच के बैनर तले पीटीपीएस के कर्मचारियों व श्रमिकों ने पीटीपीएस मुख्य गेट के समक्ष धरना दिया. धरना के माध्यम से पीटीपीएस का स्वामित्व एनटीपीसी को सौंपने के प्रस्ताव का विरोध किया गया. धरना के […]
10बीएचयू-7-धरना देते मंच के लोग.फ्लैग-झारखंड ऊर्जा कर्मचारी, पदाधिकारी एवं पेंशनधारी मंच का धरना पतरातू. झारखंड ऊर्जा कर्मचारी, पदाधिकारी एवं पेंशनधारी मंच के बैनर तले पीटीपीएस के कर्मचारियों व श्रमिकों ने पीटीपीएस मुख्य गेट के समक्ष धरना दिया. धरना के माध्यम से पीटीपीएस का स्वामित्व एनटीपीसी को सौंपने के प्रस्ताव का विरोध किया गया. धरना के दौरान विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभा का भी आयोजन किया गया. सभा में वक्ताओं ने पीटीपीएस का स्वामित्व एनटीपीसी को देने के प्रस्ताव का विरोध किया. श्रमिक नेता निरंजन लाल ने कहा कि कर्मचारियों, पदाधिकारियों, अभियंताओं, ठेका व अनुबंध कर्मियों से बगैर सहमति बनाये पीटीपीएस के स्वामित्व को हस्तांतरण करने का विरोध किया जायेगा. लंबित प्रोन्नति, विभागीय कार्यवाही की समाप्ति, बकाया वेतन का भुगतान, वार्षिक वेतन वृद्धि जैसे मसलों को निष्पादित किया जाना नियोक्ता का दायित्व है. इन मसलों का निष्पादन किये बगैर स्वामित्व हस्तांतरण करना न्याय सिद्धांतों के विपरीत है. आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मनोरंजन प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रेमानंद पांडेय, नियाज अहमद सिद्दिकी, सुलभ कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, पीएन सिंह, टुनटुन प्रसाद, एमपी वर्मा, विश्वनाथ सिंह, कौशलेंद्र कुमार, एल अंसारी, जीएन राय, केके तिवारी, मुंद्रिका पंडित आदि उपस्थित थे.
