बाक्स ) भटके युवक को परिजनों को सौंपा

10बीएचयू-12-युवक व उसके परिजन, साथ में पुलिस.10 हजार रुपये में दिल्ली में बेच दिया गया था.नयानगर (बरकाकाना).बरकाकाना ओपी की पहल पर मंगलवार को अपने परिजनों से बिछड़े युवक को परिवार वालों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पैर में कपड़ा बांध कर एक युवक भीख मांग रहा था़ युवक ने अपना नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

10बीएचयू-12-युवक व उसके परिजन, साथ में पुलिस.10 हजार रुपये में दिल्ली में बेच दिया गया था.नयानगर (बरकाकाना).बरकाकाना ओपी की पहल पर मंगलवार को अपने परिजनों से बिछड़े युवक को परिवार वालों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पैर में कपड़ा बांध कर एक युवक भीख मांग रहा था़ युवक ने अपना नाम दिलीप, पिता हरिनाथ उरांव, भरगांव बेड़ाटोली, थाना सेन्हा, लोहरदगा बताया. युवक ने बताया कि एक वर्ष पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला फुसला कर व नशे की सूई लगा कर दिल्ली जे जाया गया था. जहां उसे 10 हजार रुपये में बेच दिया गया. मौका मिलने पर वह भाग कर ट्रेन से बरकाकाना पहुंच गया. ओपी पुलिस ने मामले में पहले शुरू की. ओपी प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने युवक द्वारा बताये पते पर संपर्क किया. श्री कुमार ने इसकी सूचना बरकाकाना ओपी प्रभारी वीरेंद्र सिंह को दी़ दिलीप के परिजनों ने उसके बीते मई महीने से गायक होने की बात बतायी. इधर, युवक को स्नान कराने के बाद कपड़े व भोजन दिया गया. मंगलवार की सुबह दिलीप का बड़ा भाई संदीप उरांव बरकाकाना ओपी पहुंचा. अपने भाई की पहचान की. संदीप ने बताया कि दिलीप दिमागी रूप से कमजोर है. भाई से मिलवाने के लिए संदीप ने रोटरी क्लब अध्यक्ष व बरकाकाना ओपी का आभार जताया है.

Next Article

Exit mobile version