बढ़ गयी है उरीमारी में लोहा तस्करी

उरीमारी. भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरका-सयाल क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में सीसीएल की कीमती लोहे को टपाने वाले गिरोह पर पुलिसिया कार्रवाई कब होगी. रामगढ़ में टीएमटी कंपनी में लोहा, केबुल की चोरी के बाद रामगढ़ पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से कोयलांचल के लोहा तस्करों में भी हड़कंप है. रामगढ़ मामले में पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

उरीमारी. भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरका-सयाल क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में सीसीएल की कीमती लोहे को टपाने वाले गिरोह पर पुलिसिया कार्रवाई कब होगी. रामगढ़ में टीएमटी कंपनी में लोहा, केबुल की चोरी के बाद रामगढ़ पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से कोयलांचल के लोहा तस्करों में भी हड़कंप है. रामगढ़ मामले में पुलिस ने चोरी गये तांबा, लोहा व अन्य सामान की बरामदगी तो की ही है, साथ ही इसमें शामिल आठ चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा, सयाल, पोड़ा, सौंदा डी, सौंदा रेलवे साइडिंग से प्रतिदिन कई टन लोहा काट कर बेरोक टोक ले जा रहे हैं. फरवरी माह में सयाल सीएचपी साइडिंग में लोहा चोरों का चार गैस सिलिंडर बरामद कर पुलिस को सुपुर्द किया गया था. यह सिलिंडर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. एक रात में ही सौंदा डी से सीएचपी का सैकड़ों टन वजनी ढांचा ही गायब हो गया. इसके बाद चोर सयाल सीएचपी जीएम ऑफिस के सामने सीसीएल सिक्यूरिटी की मौजूदगी में लोहा काट कर ले गये. सयाल सीएचपी से स्थानीय लोगों ने चोरों का गैस कटर व सिलिंडर भुरकुंडा थाने के हवाले किया था.

Next Article

Exit mobile version