कलश यात्रा में 501 महिलाएं शामिल

हनुमान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी फोटो फाइल : 10 चितरपुर एल कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथिदुलमी. दुलमी प्रखंड के इचातु गांव के डुमरडीहा में मंगलवार को हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शांति सोरेन व विशिष्ट अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू थे. अतिथियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:03 PM

हनुमान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी फोटो फाइल : 10 चितरपुर एल कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथिदुलमी. दुलमी प्रखंड के इचातु गांव के डुमरडीहा में मंगलवार को हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शांति सोरेन व विशिष्ट अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू थे. अतिथियों ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से आस – पास का वातावरण शुद्ध होता है. 501 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया. इस दौरान सत्य की जय, असत्य का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, जय हनुमान सहित कई जयकारे लगाये गये. आचार्य जनार्दन पांडेय के नेतृत्व में तीन दिनों तक यज्ञ किया जायेगा. यज्ञ स्थल में विभिन्न देवी – देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. मौके पर अध्यक्ष निर्मल बेदिया, बलराम बेदिया, सुबासो देवी, रासो देवी, श्रुति देवी, विलासो देवी, राजेंद्र, उपेंद्र, जगदीश, अशोक, महेंद्र, महेश, ललकु, नुनिया, सोमरी देवी, फुलवंती, बुधनी, जितनी, सोहरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version