एक हफ्ते से लापता है महिला

भुरकुंडा. बासल थाना क्षेत्र के किन्नी गांव की महिला सोमरी देवी (35) तीन मार्च से लापता है. खोजबीन के बाद 10 मार्च को थाने में सोमरी के पिता सोमा भगत ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. सोमा ने बताया कि सोमरी की दिमागी हालत ठीक नहीं है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

भुरकुंडा. बासल थाना क्षेत्र के किन्नी गांव की महिला सोमरी देवी (35) तीन मार्च से लापता है. खोजबीन के बाद 10 मार्च को थाने में सोमरी के पिता सोमा भगत ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. सोमा ने बताया कि सोमरी की दिमागी हालत ठीक नहीं है.