छेड़खानी के आरोपी को जेल
भुरकुंडा. बासल थाना पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट करने के आरोपी किन्नी गांव के अखिलेश तुरी को जेल भेज दिया. बताया गया कि किन्नी गांव की एस देवी मंगलवार को घर में अकेले थी. इसी बीच अखिलेश तुरी शराब के नशे में घर में घुस गया. उसने संगीता के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. संगीता […]
भुरकुंडा. बासल थाना पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट करने के आरोपी किन्नी गांव के अखिलेश तुरी को जेल भेज दिया. बताया गया कि किन्नी गांव की एस देवी मंगलवार को घर में अकेले थी. इसी बीच अखिलेश तुरी शराब के नशे में घर में घुस गया. उसने संगीता के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. संगीता के हल्ला करने पर उसका देवर निर्मल तुरी वहां पहुंचा. निर्मल ने अखिलेश को वहां से जाने को कहा. लेकिन अखिलेश ने निर्मल के साथ मारपीट शुरू कर दी. मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बुलायी गयी. पंचायत के निर्णय को अखिलेश ने मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.