चाचा पर मारपीट करने का आरोप
फोटो 11गिद्दी4-प्रतिमा व उसकी माता गिद्दी(हजारीबाग).भतीजी ने अपने चाचा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर कनकी गांव के बरवाटोला निवासी प्रतिमा कुमारी ने गिद्दी पुलिस से लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में प्रतिमा ने बताया कि उसके पिता तालेश्वर सिंह को दादी टुकनी देवी शराब पिलाती है. उसने दादी को […]
फोटो 11गिद्दी4-प्रतिमा व उसकी माता गिद्दी(हजारीबाग).भतीजी ने अपने चाचा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर कनकी गांव के बरवाटोला निवासी प्रतिमा कुमारी ने गिद्दी पुलिस से लिखित शिकायत की है. घटना के संबंध में प्रतिमा ने बताया कि उसके पिता तालेश्वर सिंह को दादी टुकनी देवी शराब पिलाती है. उसने दादी को शराब पिलाने से मना किया. इसी बात को लेकर उसके चाचा छोटेलाल सिंह ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. बीच बचाव करने पहुंची उसकी माता लालवा देवी को भी छोटेलाल ने पिटाई कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.