रस्साकशी में टीआरडी विभाग विजयी

सीआइसी रेलवे स्पोर्ट्स के दूसरे दिन रेल कर्मियों व अधिकारियों के बीच कई स्पर्धा 11बीएचयू-7-मुकाबले का दृश्य, 8-पुरस्कार के साथ प्रतिभागी.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना रेलवे स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय सीआइसी रेलवे स्पोर्ट्स के दूसरे दिन रेल कर्मियों व अधिकारियों के बीच कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. रस्साकशी के फाइनल मैच में टीआरडी विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:03 PM

सीआइसी रेलवे स्पोर्ट्स के दूसरे दिन रेल कर्मियों व अधिकारियों के बीच कई स्पर्धा 11बीएचयू-7-मुकाबले का दृश्य, 8-पुरस्कार के साथ प्रतिभागी.नयानगर (बरकाकाना). बरकाकाना रेलवे स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय सीआइसी रेलवे स्पोर्ट्स के दूसरे दिन रेल कर्मियों व अधिकारियों के बीच कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. रस्साकशी के फाइनल मैच में टीआरडी विभाग ने कंट्रोल विभाग को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. अधिकारियों के शॉटपुट में एलएल मीना, ओम शंकर प्रसाद, विकेश कुमार, डिस्कस थ्रो में विकेश कुमार, एलएल मीना, एके पांडेय ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. कर्मचारियों के डिस्कस थ्रो में सुनील कुमार, संजय कुमार, ए अंसारी, आठ सौ मी दौड़ में आनंद तिग्गा, अशोक बेदिया, विक्की यादव, शॉटपुट में अजीत कुमार, सुनील कुमार, हिमांशु शेखर, सौ मी दौड़ में संजय कुमार, अतुल दास, मो इकबाल, आठ सौ मी दौड़ में समीर टुडू, टी हेंब्रम, हिमांशु शेखर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. बच्चों के बीच हुई स्पर्धा (सौ मीटर दौड़) में लालू यादव, कवि मुंडा, जय मेहरा, बालिकाओं की दो सौ मीटर दौड़ में बेबी, शिल्पी, कविता, बालक वर्ग में आकाश, राकेश, कमल पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया. जबकि मैराथन दौड़ में दिलीप, अशोक, विजय, अरुण, बलराम पहले पांच स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version