पूजा स्थल की चहारदीवारी का निर्णय
घाटोटांड़.इचाकडीह पंचायत के कारगिल क्लब में बुधवार को जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया विनोद रजवार ने की. संचालन द्वारिक रजवार ने किया. बैठक में इचाकडीह ग्राम देवता के पूजा स्थल की चहारदीवारी व सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया. इचाकडीह ग्राम देवता की पूजा धूमधाम से करने का विचार -विमर्श […]
घाटोटांड़.इचाकडीह पंचायत के कारगिल क्लब में बुधवार को जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया विनोद रजवार ने की. संचालन द्वारिक रजवार ने किया. बैठक में इचाकडीह ग्राम देवता के पूजा स्थल की चहारदीवारी व सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया. इचाकडीह ग्राम देवता की पूजा धूमधाम से करने का विचार -विमर्श किया गया. बैठक में सुधन रजवार, महेश रजवार, उमेश रजवार, मुकेश रजवार, बसंत रजवार, संजय रजवार आदि उपस्थित थे.