एजेएसएस का धरना 26 मार्च को

मजदूरों की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन 11बीएचयू-12-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. अखिल झारखंड श्रमिक संघ बरका-सयाल क्षेत्र की कमेटी विभिन्न मांगों को लेकर 26 मार्च को सयाल के जीएम कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देगी. यह निर्णय सयाल स्थित यूनियन कार्यालय में मुन्ना श्रीवास्तव की अध्यक्षता व संजय मिश्रा के संचालन में हुई बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:03 PM

मजदूरों की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन 11बीएचयू-12-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. अखिल झारखंड श्रमिक संघ बरका-सयाल क्षेत्र की कमेटी विभिन्न मांगों को लेकर 26 मार्च को सयाल के जीएम कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देगी. यह निर्णय सयाल स्थित यूनियन कार्यालय में मुन्ना श्रीवास्तव की अध्यक्षता व संजय मिश्रा के संचालन में हुई बैठक में लिया गया. यूनियन के रिजनल सचिव सतीश सिन्हा ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र में मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन को तेज किया जायेगा. प्रबंधन मजदूरों के समस्या के प्रति गंभीर नहीं है. इन सवालों को लेकर दरभंगा हाउस, रांची में भी आंदोलन की घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र में आवास मरम्मत, पीने का पानी, सड़क, चिकित्सा समेत कई मुद्दों को लेकर यह धरना दिया जा रहा है. प्रबंधन मजदूरों की बुनियादी समस्याओं के हल के प्रति गंभीर नहीं है. बैठक में क्षेत्रीय सचिव धनंजय वर्मा, मो असलम, प्रबुद्ध कुमार सिन्हा, प्रभात रंजन, विनोद कुमार, सुरेश सिंह, जयराम राम, शंकर प्रसाद, कामेश्वर मेहता, शेखर सरकार, अजय कुमार, अनिल सिंह, अजीत कुमार, रामलखन रजक, रामेश्वर महतो, रंजीत कुमार, भगन लाल मुंडा, राकेश प्रसाद, संतोष पासवान, रोहित गोप, अजय कुमार, रामेश्वर महतो आदि उपस्थित थे. मौके पर धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए परियोजना स्तर पर प्रभारी की नियुक्ति की गयी. भुरकुंडा के लिए मुन्ना श्रीवास्तव, सौंदा डी में संजय मिश्रा, सयाल में प्रबुद्ध सिन्हा, उरीमारी में धनंजय वर्मा, बिरसा परियोजना के लिए शंकर प्रसाद को प्रभारी बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version