हेसागढ़ा रेलवे पुल निर्माण कार्य शुरू

लेवी की मांग को लेकर अपराधियों ने निर्माण कार्य बंद कराया था फोटो फाइल संख्या 11 कुजू डी: पुल निर्माण कार्य प्रारंभ कुजू.रांची से कोडरमा जाने वाली रेलवे लाइन के हेसागढ़ा में चल रहे पुल निर्माण कार्य लेवी की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बंद था. इस पुल को पुलिस की देख रेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:03 PM

लेवी की मांग को लेकर अपराधियों ने निर्माण कार्य बंद कराया था फोटो फाइल संख्या 11 कुजू डी: पुल निर्माण कार्य प्रारंभ कुजू.रांची से कोडरमा जाने वाली रेलवे लाइन के हेसागढ़ा में चल रहे पुल निर्माण कार्य लेवी की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से बंद था. इस पुल को पुलिस की देख रेख में बुधवार को प्रारंभ किया गया. कुजू ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद ने उक्त स्थल पर 24 घंटे 10 जवानों की तैनाती करने की बात कही है. पुल का निर्माण कोलकाता के मोदी प्रोजेक्ट द्वारा किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि अपराधियों ने लेवी की मांग को लेकर गत 28 फरवरी की रात पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के साथ मारपीट की थी. इसके कारण पुल निर्माण का कार्य बंद था.