केंद्र के बाहर पूरी जानकारी दें : सीएस

रामगढ़ : स्थानीय होटल वेव्स के सभागार में बुधवार को पीसीपीएनडीटी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ ए एक्का व डॉ महालक्ष्मी प्रसाद मौजूद थे. मौके पर सीएस डॉ सिंह ने कहा कि प्रत्येक केंद्र जहां अल्ट्रासाउंड किया जाता है, वहां केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 12:59 AM
रामगढ़ : स्थानीय होटल वेव्स के सभागार में बुधवार को पीसीपीएनडीटी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से सीएस डॉ सुनील कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ ए एक्का व डॉ महालक्ष्मी प्रसाद मौजूद थे. मौके पर सीएस डॉ सिंह ने कहा कि प्रत्येक केंद्र जहां अल्ट्रासाउंड किया जाता है, वहां केंद्र के बाहर सामान्य, सरल व जन सामान्य की जानकारी के लिए बोर्ड लगाना आवश्यक है. इसमें लिखा होना चाहिए कि यहां लिंग की जांच नहीं की जाती है.
उन्होंने कहा कि लिंग निर्धारण कानूनन गलत है. ऐसा करना कानूनी अपराध है. पकड़े जाने पर जेल व जुर्माना दोनों लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अधूरी जानकारी पीसीपीएनडीटी का उल्लंघन मानी जायेगी. प्रशिक्षण में डीएमओ डॉ केएन प्रसाद, डॉ मुख्तार आलम, राजीव राजन, डॉ दमयंति कच्छप, डॉ अमरेश कुमार, डॉ सांत्वना शरण, डॉ प्रेम कुमार, डीपीएम नीरज कुमार, डीडीएम मो जाहिद, बीपीएम रश्मि सोनी मुंडा, कुमारी सुप्रिया मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version