छावनी परिषद का चुनाव 17 मई को

चुनाव तिथि का गजट में हुआ प्रकाशन रामगढ़ : रामगढ़ छावनी परिषद के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. रक्षा मंत्रलय ने देश की पांच छावनी परिषदों में चुनाव की तिथि 17 मई निर्धारित की है. इस तिथि का प्रकाशन भारत सरकार के राजपत्र (गजट) में चार मार्च को अंगरेजी में तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:01 AM
चुनाव तिथि का गजट में हुआ प्रकाशन
रामगढ़ : रामगढ़ छावनी परिषद के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. रक्षा मंत्रलय ने देश की पांच छावनी परिषदों में चुनाव की तिथि 17 मई निर्धारित की है. इस तिथि का प्रकाशन भारत सरकार के राजपत्र (गजट) में चार मार्च को अंगरेजी में तथा पांच मार्च को हिंदी में कर दिया गया है.
इसकी सूचना छावनी परिषद रामगढ़ को भी दी गयी है. देश की 62 छावनी परिषदों में झारखंड की रामगढ़ छावनी परिषद, उत्तरप्रदेश की मेरठ छावनी परिषद, जम्मू कश्मीर की जम्मू व बादामी बाग छावनी परिषद तथा हिमाचल प्रदेश के खाश्योल छावनी परिषद में चुनाव नहीं हुए थे. इन पांच छावनी परिषदों में चुनाव की तिथि 17 मई तय की गयी है.
छावनी परिषद रामगढ़ का पिछला चुनाव 18 मई 2008 को हुआ था. इसके बाद छावनी परिषद सदस्यों का कार्यकाल छह-छह माह कर दो बार बढ़ाया गया था. छावनी परिषद, रामगढ़ को भंग कर तदर्थ बोर्ड का गठन कर दिया गया था. अब चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद छावनी परिषद द्वारा आगे के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version