संघर्षशील व जुझारू नेता थे सुधीर रंजन

रामगढ़/ कुजू : सांडी-भरेचनगर में गुरुवार को शिक्षक नेता सुधीर रंजन सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर मुख्य रूप से किसान सभा के राज्य सचिव मंगलसिंह ओहदार, भाकपा जिला सचिव साबीर अंसारी व भाकपा माले मांडू प्रखंड के सचिव लाली बेदिया मौजूद थे. मौके पर मंगलसिंह ओहदार ने कहा कि शिक्षक नेता सुधीर रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 6:42 AM
रामगढ़/ कुजू : सांडी-भरेचनगर में गुरुवार को शिक्षक नेता सुधीर रंजन सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर मुख्य रूप से किसान सभा के राज्य सचिव मंगलसिंह ओहदार, भाकपा जिला सचिव साबीर अंसारी व भाकपा माले मांडू प्रखंड के सचिव लाली बेदिया मौजूद थे.
मौके पर मंगलसिंह ओहदार ने कहा कि शिक्षक नेता सुधीर रंजन सिंह संघर्षशील व जुझारू नेता थे. शिक्षक रहते हुए भाकपा संगठन के लिए कई कार्य किये. इससे पूर्व सभी ने शिक्षक नेता सुधीर रंजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. स्व सुधीर रंजन सिंह के सम्मान में उनकी पत्नी कांति सिन्हा को भाकपा जिला परिषद ने सम्मान पत्र व शॉल प्रदान किया. मौके पर कांति सिन्हा, सुजीत कुमार पिंटू, गीता देवी, पवन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, विजयनंदन मिश्र, अशोक भारद्वाज, विनय झा, आलोक सिंह, खुर्शीद अहमद कुरैशी, उपेंद्र सिंह, रिंकू देवी, अनिरुद्ध सिंह, दुधेश्वर शर्मा, मनोज महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version