दर्शकों को पंसद आ रही है मइया तोरे खातिर

भुरकुंडा : दिलीप जयकिशोर पासवान प्रोडक्शन की फिल्म मइया तोरे खातिर का शुक्रवार से जनता टॉकीज के बड़े परदे पर प्रदर्शन शुरू हुआ. फिल्म के शो का उदघाटन मुख्य अतिथि सुशीला देवी ने किया. भुरकुंडा के कलाकार डीजे पासवान ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभायी है. पासवान ही इस फिल्म के निर्माता व कहानीकार भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 12:31 AM
भुरकुंडा : दिलीप जयकिशोर पासवान प्रोडक्शन की फिल्म मइया तोरे खातिर का शुक्रवार से जनता टॉकीज के बड़े परदे पर प्रदर्शन शुरू हुआ. फिल्म के शो का उदघाटन मुख्य अतिथि सुशीला देवी ने किया. भुरकुंडा के कलाकार डीजे पासवान ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभायी है. पासवान ही इस फिल्म के निर्माता व कहानीकार भी हैं.
फिल्म की शूटिंग भुरकुंडा, हजारीबाग, रामगढ़, पतरातू के विभिन्न स्थानों पर की गयी है. इसमें काम करने वाले कलाकार भुरकुंडा, हजारीबाग, रांची, पटना, चतरा व मुंबई के हैं. फिल्म की कहानी मां के प्रेम व नक्सलवाद पर आधारित है. पहले दिन फिल्म देखने के लिए काफी तादाद में दर्शक सिनेमा घर पहुंचे. दर्शकों से पूछने पर बताया कि उन्हें यह फिल्म काफी अच्छी लगी. उदघाटन के मौके पर अभिनेता डीजे पासवान, अभिनेत्री दिव्या, पंकज रजक, इरफान खान, अनवर फिदवी, रंजीत कुशवाहा, ज्ञानदीप सिन्हा समेत अन्य कालाकारों के अलावा प्रखंड उप प्रमुख अनिल सिंह, लखेंद्र राय, मुस्तकीम, डब्ल्यू सिंह, साधु पासवान, संतोष मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version