25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील के इशारे पर मुताज ने रची हमले की साजिश

रामगढ़ : रामगढ़ भाजपा नगर अध्यक्ष बबलू सोनकर पर जान लेवा हमला करने वालों की पहचान रामगढ़ पुलिस ने कर ली है. इस बात का खुलासा घटना के दौरान बबलू सोनकर की मोटर साइकिल चला रहे अंगरक्षक ओमप्रकाश ने किया है. उसने अवर निरीक्षक हरि प्रसाद साह के समक्ष दिये बयान में कहा है कि […]

रामगढ़ : रामगढ़ भाजपा नगर अध्यक्ष बबलू सोनकर पर जान लेवा हमला करने वालों की पहचान रामगढ़ पुलिस ने कर ली है. इस बात का खुलासा घटना के दौरान बबलू सोनकर की मोटर साइकिल चला रहे अंगरक्षक ओमप्रकाश ने किया है.

उसने अवर निरीक्षक हरि प्रसाद साह के समक्ष दिये बयान में कहा है कि बबलू सोनकर के भाई निवास सोनकर उर्फ बुदूल की हत्या 21 – 4 -2012 को रामगढ़ में कर दी गयी थी. हत्या सुशील श्रीवास्तव ने अपने शूटर रियाज अंसारी, सूरज सिंह रवि सरदार से करवायी थी. इस मामले में बबलू सोनकर चश्मदीद गवाह थे. इसे लेकर उन्हें धमकी मिल रही थी.

घटना के बारे में अंगरक्षक ने बताया की रामगढ़ बिजली ऑफिस पर हो रहे धरना की समाप्ति के बाद वे दूसरे अंगरक्षक राजेश कुमार एक अन्य व्यक्ति सुबोध सिंह के साथ मोटर साइकिल से महतो टोला निवासी शिव महतो के बुलावे पर खानखाने के लिये गये. खाने के बाद शाम 5:10 मिनट पर हमलोग वहां से रामगढ़ के लिये चले.

राजेश सुबोध सिंह एक मोटर साइकिल से आगे निकल गये. इसके थोड़ी ही देर बाद बबलू सोनकर मेरे पीछे मोटर साइकिल पर बैठ कर मेरे साथ चले जैसे ही हमलोग नईसराय एसडीओ निवास के पास पहुंचे जोर की आवाज हुई. मैंने झुक कर मोटर साइकिल का पिछला चक्का देखना चाहा, तो देखा की दो मोटर साइकिल पर सवार तीनतीन अपराधी बबलू सोनकर पर पीछे से गोली चला रहे हैं.

अपराधी मेरे दाहिनी ओर से गोली चलाते हुए आगे निकल गये. इस दौरान बबलू सोनकर जमीन पर गिर पड़े. मैंने अपनी रिवालवर निकली लेकिन तब तक सभी अपराधी भागने सफल रहे. गोली मारने वाले सूटर अमरेंद्र तिवारी, मुकेश सिंह संजू सिंह को मैंने पहंचना तथा तीन अन्य को नहीं पहंचान पाया. बाद में लोगों की मदद से मैंने बबलू सोनकर को नईसराय अस्पताल पहुंचाया.

ओमप्रकाश ने यह भी कहा की बबलू सोनकर ने उसे बताया था कि जेल में बंद सुशील श्रीवास्ताव, रियाज अंसारी, सूरज सिंह, रवि सरदार लखन साव ने उन्हें मारवाने के लिये जेल से ही मुताज बंगाली को सेटिंग करने के लिए कहा है. अंगरक्षक ने अपने बयान में यह भी कहा कि बबलू सोनकर पर कातिलाना हमला उपरोक्तलोगों के इशारे पर ही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें