पैसा नहीं देने पर केंद्र में ताला जड़ा

गिद्दी (हजारीबाग) : ठेकेदार से बकाया पैसा नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने आंगनबाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन में ताला लगा दिया. केंद्र को अभी तक सेविका को सुपुर्द नहीं किया गया है.... आलम यह है कि अभी से ही इसका जमीन टूटने लगी है. इसकी चिंता न तो सीडीपीओ को है और न ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:56 AM

गिद्दी (हजारीबाग) : ठेकेदार से बकाया पैसा नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने आंगनबाड़ी केंद्र के नवनिर्मित भवन में ताला लगा दिया. केंद्र को अभी तक सेविका को सुपुर्द नहीं किया गया है.

आलम यह है कि अभी से ही इसका जमीन टूटने लगी है. इसकी चिंता तो सीडीपीओ को है और ही रामगढ़ जिला प्रशासन को. केंद्र भवन नहीं मिलने से सेविका को कई तरह की परेशानी हो रही है. यह आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बड़काचुंबा पंचायत के अमडेलवा टोला में है.

जानकारी के अनुसार सरकारी योजना से लाखों रुपये की लागत से यह आंगनबाड़ी केंद्र का भवन छह माह पूर्व बनकर तैयार हुआ है. इसे कुजू डटमामोड़ क्षेत्र के एक ठेकेदार ने बनाया है. गांव के मोती महतो ने बताया कि ठेकेदार के कहने पर इस भवन के निर्माण में कई सामग्री उधार लेकर लगायी है.

यहां तक कि इसे बनाने में मजदूरी भी किया है. ठेकेदार उसे 40 हजार रुपये नहीं दे रहा है. इसी वजह से वह आंगनबाड़ी केंद्र में वह छह माह पूर्व ताला लगा दिया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका आर देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का भवन उन्हें नहीं मिल रहा है. केंद्र में ताला लगा हुआ है. इसकी जानकारी मुङो ठीक से नहीं है.

आंगनबाड़ी केंद्र की पर्यवेक्षिका मीना ने बताया कि बकाये पैसे को लेकर गांव के एक व्यक्ति ने केंद्र में ताला लगा दिया है. पंचायत समिति सदस्य उषा देवी उपमुखिया इंद्रदेव महतो ने जिला प्रशासन से इस पर अविलंब उचित कदम उठाने की मांग की है.