टीपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार
रामगढ़ : पुलिस ने बेस्ट बोकारो घाटो स्थित चैनपुर यार्ड ऑफिस में तोड़फोड़ व बोलेरो जलाने के मामले का उदभेदन कर लिया है. लेवी की मांग को लेकर टीपीसी उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में मांडू जंगल से चार आरोपियों को पकड़ा गया है. इनके नाम हैं : रोहित कुमार सिंह […]
रामगढ़ : पुलिस ने बेस्ट बोकारो घाटो स्थित चैनपुर यार्ड ऑफिस में तोड़फोड़ व बोलेरो जलाने के मामले का उदभेदन कर लिया है. लेवी की मांग को लेकर टीपीसी उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में मांडू जंगल से चार आरोपियों को पकड़ा गया है. इनके नाम हैं : रोहित कुमार सिंह व निकेश कुमार महतो, नरेंद्र कुमार सिंह दारा उर्फ नाटो (पिपराटांड़, पलामू) व नरेश कुमार (अगरवा बस्ती मांडू).