पीड़िता को मुआवजा देने की मांग
रामगढ़ : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) व झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के तत्वावधान में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाला गया. भाकपा माले कार्यालय से निकल कर जुलूस उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. यहां एपवा मजदूर सभा की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]
रामगढ़ : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) व झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के तत्वावधान में सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाला गया. भाकपा माले कार्यालय से निकल कर जुलूस उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. यहां एपवा मजदूर सभा की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
एपवा की ओर से छह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से झारखंड सरकार को प्रेषित किया गया. साथ ही झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से 17 सूत्री ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. एपवा के ज्ञापन में सरकार से धनबाद की तेजाब कांड की पीड़िता सोनाली मुखर्जी को पूर्व में घोषित मुआवजा प्रदान करने व महिलाओं को पलायन रोकने की मांग प्रमुख रूप से की गयी.
मजदूर सभा के ज्ञापन में वर्तमान स्थिति को देखते हुए झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की गयी है. जुलूस व प्रदर्शन में नरेश बड़ाइक, देवकी नंदन बेदिया, लालचंद ठाकुर, विगेंद्र ठाकुर, विजेंद्र प्रसाद, जगेश्वर प्रजापति, रसीद अंसारी, महेश नायक, दीपक महतो, कृष्णा मुंडा, जिला पार्षद सुरपति देवी, रूप बेसरा, झूमा घोषाल गेंदो देवी समेत कई लोग शामिल थे.