मजदूरों को दी अधिकार की जानकारी
ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ फोटो फाइल संख्या 24 कुजू : दीप प्रज्जवलित करते अतिथि कुजू.श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में बनवार में मंगलवार को तीन दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का शुभारंभ तोपा पंचायत मुखिया महादेव रविदास, वार्ड सदस्य राजेश मांझी व मांडू के श्रम प्रवर्तन […]
ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ फोटो फाइल संख्या 24 कुजू : दीप प्रज्जवलित करते अतिथि कुजू.श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में बनवार में मंगलवार को तीन दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर का शुभारंभ तोपा पंचायत मुखिया महादेव रविदास, वार्ड सदस्य राजेश मांझी व मांडू के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महेंद्रनाथ दास ने किया. मौके पर तोपा व बनवार के मजदूरों को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महेंद्रनाथ दास ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, सम्मान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, बाल श्रम अधिनियम 1986, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक अधिनियम 1979 आदि की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर ललित राम, उमेश कुमार दास, सुरेश रविदास, लखन मरांडी, सचिन राम, सावित्री देवी, त्रिनाथ रविदास, विजय, सुमेचंद करमाली, फुलो देवी, झालो देवी, मीना देवी, पुनवा देवी, जालेश्वर रविदास आदि उपस्थित थे.