रामगढ़ के15 कोल माफिया की जांच व कार्रवाई का आदेश

खुफिया ने रामगढ़ डीसी को भेजी सूची- डीसी ने एसपी व खनन पदाधिकारी को दिया निर्देशसूची में इनके नाममहेश सिंह (भाजपा नेता)विनोद किस्कू (झामुमो जिला अध्यक्ष)संजीव बेदिया (जिला परिषद सदस्य व झामुमो नेता)फागू बेसरा (झामुमो नेता)शिवलाल (जेवीएम नेता)दीपक रुंगटा व महावीर रुंगटामोहन महतोरवींद्रमनोज अग्रवालमहमूद मियांनंदू अग्रवालनवदीपजोगेंद्र व चित्रगुप्त महतोतबारक अंसारीनारायण सावप्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ के डीसी आंजनेयुलु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 9:02 PM

खुफिया ने रामगढ़ डीसी को भेजी सूची- डीसी ने एसपी व खनन पदाधिकारी को दिया निर्देशसूची में इनके नाममहेश सिंह (भाजपा नेता)विनोद किस्कू (झामुमो जिला अध्यक्ष)संजीव बेदिया (जिला परिषद सदस्य व झामुमो नेता)फागू बेसरा (झामुमो नेता)शिवलाल (जेवीएम नेता)दीपक रुंगटा व महावीर रुंगटामोहन महतोरवींद्रमनोज अग्रवालमहमूद मियांनंदू अग्रवालनवदीपजोगेंद्र व चित्रगुप्त महतोतबारक अंसारीनारायण सावप्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ के डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने एसपी व खनन पदाधिकारी को कथित रूप से जिले के 15 कोल माफिया के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. डीसी ने यह आदेश एक खुफिया एजेंसी द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर दिया है. एजेंसी द्वारा दी गयी सूचना में 15 लोगों के नाम हैं, जो कोयला के कारोबार से जुड़े हुए हैं. इनमें भाजपा व जेवीएम के एक-एक और झामुमो के तीन नेताओं के नाम शामिल है. सूची में नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर, पता, कार्यक्षेत्र आदि का भी जिक्र है. यह भी बताया गया है कि वे किस राजनीतिक दल या कंपनी सेजुड़े हुए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी ने 21 मार्च को रामगढ़ के एसपी डॉ एम तमिल वानन और खनन पदाधिकारी को पत्र (संख्या-303) भेजा है. कहा है कि रिपोर्ट में उल्लेखित लोगों के संबंध में सभी बिंदुओं पर छानबीन कर कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version