रजरप्पा के सीनियर फीटर बोध गया से लापता
रजरप्पा.सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में कार्यरत सीनियर फीटर वंशी महतो 23 मार्च को बोध गया से लापता हैं. उनका अबतक पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार, वंशी महतो दुलमी प्रखंड के सीरू निवासी आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो के पिता हैं. वे एक जत्था के साथ धार्मिक स्थल घुमने के लिए गांव […]
रजरप्पा.सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में कार्यरत सीनियर फीटर वंशी महतो 23 मार्च को बोध गया से लापता हैं. उनका अबतक पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार, वंशी महतो दुलमी प्रखंड के सीरू निवासी आजसू के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो के पिता हैं. वे एक जत्था के साथ धार्मिक स्थल घुमने के लिए गांव से निकले थे.
बोध गया में उन्होंने अपने साथियों से कहा कि वे फल खरीद कर आ रहे हैं. इसके बाद वे वापस नहीं लौटे. उनके साथियों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. साथियों ने इसकी सूचना घर के लोगों को दी. वंशी महतो के पुत्र ब्रह्मदेव ने बताया कि उनके पिता के पास 20-25 हजार रुपये भी थे. मोबाइल पर फोन करने पर रिंग हुआ, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया. मोबाइल का लोकेशन बोध गया में ही बताया गया. इस संबंध में गया पुलिस को लापता की जानकारी दी गयी है.