चार दिनों से लापता है मजदूर
भुरकुंडा. बासल थाना में सरोज प्रसाद ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि महुआटांड़ निवासी गयवा मुंडा (पिता जगदीश मुंडा) मेरे घर में पिछले दो वर्ष से काम कर रहा था. 19 मार्च की शाम को वह बगैर किसी को कुछ बताये घर से निकल गया. गयवा मुंडा अभी […]
भुरकुंडा. बासल थाना में सरोज प्रसाद ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि महुआटांड़ निवासी गयवा मुंडा (पिता जगदीश मुंडा) मेरे घर में पिछले दो वर्ष से काम कर रहा था. 19 मार्च की शाम को वह बगैर किसी को कुछ बताये घर से निकल गया. गयवा मुंडा अभी तक वापस नहीं लौटा है. सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की जा चुकी है.