यज्ञ को लेकर आज निकलेगी कलश यात्रा
प्रतिमा का होगा नगर भ्रमण फोटो फाइल : 25 चितरपुर ई रंगा गया कलश रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट की माइनस टाइप कॉलोनी स्थित प्राचीन मंदिर में यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यज्ञ स्थल में मंडप का निर्माण कराया गया है. कलश को भी रंगा गया है. भगवान गणेश एवं भगवान हनुमान जी की प्रतिमा […]
प्रतिमा का होगा नगर भ्रमण फोटो फाइल : 25 चितरपुर ई रंगा गया कलश रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट की माइनस टाइप कॉलोनी स्थित प्राचीन मंदिर में यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यज्ञ स्थल में मंडप का निर्माण कराया गया है. कलश को भी रंगा गया है. भगवान गणेश एवं भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर 26 मार्च को सुबह सात बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे भगवान गणेश और भगवान हनुमान की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जायेगा. 27 मार्च को यज्ञ, हवन, पूजन एवं भंडारा, 28 मार्च को हवन पूजन, प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. दोपहर तीन बजे से रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जायेगी. रात आठ बजे से जागरण होगा. यज्ञ की तैयारी में समिति के रमेश विश्वकर्मा, सुखसागर सिंह, देवेंद्र राय, पूरन चंद्र, शिवशंकर महतो, केडी महतो, नंदकिशोर सिंह, दिनु महतो, भोला यादव, बीबी विश्वकर्मा, कमलेश कुमार, इंद्रजीत विश्वकर्मा, लालेश्वर महतो, हीरालाल बेदिया, राम अवतार आदि जुटे हैं.
