महिला समूह को दिया गया प्रशिक्षण

दिगवार पंचायत सचिवालय में दो दिवसीय कार्यदक्षता प्रशिक्षण फोटो फाइल संख्या 25 कुजू ए : प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाएं कुजू.झारखंड राज्य जलछाजन मिशन की ओर से रामगढ़ वन प्रमंडल के आइडब्लूएमपी थर्ड बैच का दो दिवसीय कार्यदक्षता प्रशिक्षण बुधवार से दिगवार पंचायत सचिवालय में शुरू हुआ. इसमें आस पास के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:02 PM

दिगवार पंचायत सचिवालय में दो दिवसीय कार्यदक्षता प्रशिक्षण फोटो फाइल संख्या 25 कुजू ए : प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाएं कुजू.झारखंड राज्य जलछाजन मिशन की ओर से रामगढ़ वन प्रमंडल के आइडब्लूएमपी थर्ड बैच का दो दिवसीय कार्यदक्षता प्रशिक्षण बुधवार से दिगवार पंचायत सचिवालय में शुरू हुआ. इसमें आस पास के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं. प्रशिक्षक कसमार के मिनी को-ऑडिनेटर मीठू ठाकुर, विशेषज्ञ प्रदीप कुमार व डॉ सुभाष चंद्रा ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन, बत्तख पालन आदि का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने बताया कि मांडू प्रखंड के माइक्रो वाटर शेड के अंतर्गत आनेवाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनकी कार्य कुशलता को बढ़ाना है. यहां की महिलाओं को भ्रमण के लिए आरके मिशन, रांची मोरहाबादी ले जाया जायेगा. मौके पर एसएस झा, अंगिता कुमारी, जीतेंद्र प्रसाद, उमेश रजक, मो जिबराइल अंसारी, द्वारिका प्रसाद, दिलेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version