34 विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति बंटी
कुजू.नव प्राथमिक विद्यालय, बंदराचुआं में बुधवार को छात्रवृत्ति का वितरण किया. मौके पर मुखिया ने विद्यालय के 34 बच्चों के बीच 21 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया. इस अवसर पर पन्नालाल मुर्मू, नरेश मरांडी, हीरालाल मुर्मू, सुरेश मांझी, दुखनी देवी, बसंती देवी, ललिता देवी, सुलगम देवी, प्रदीप कुमार सिंह, मनेश्वर मुंडा, राजेश भुइयां, […]
कुजू.नव प्राथमिक विद्यालय, बंदराचुआं में बुधवार को छात्रवृत्ति का वितरण किया. मौके पर मुखिया ने विद्यालय के 34 बच्चों के बीच 21 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया. इस अवसर पर पन्नालाल मुर्मू, नरेश मरांडी, हीरालाल मुर्मू, सुरेश मांझी, दुखनी देवी, बसंती देवी, ललिता देवी, सुलगम देवी, प्रदीप कुमार सिंह, मनेश्वर मुंडा, राजेश भुइयां, रवि कुमार, संजय भुइयां, संतोष भुइयां, मंगरा मुंडा, बिरसा उरांव, राज लक्ष्मी आदि उपस्थित थे.