आवेदन दे कर आरोप निरस्त करने की मांग

फागू ने डीसी को आवेदन दियाफागु झामुमो के केंद्रीय महासचिव व रैविमो के अध्यक्ष हैं फोटो फाइल संख्या 25 कुजू सी: फागू बेसरा मांडू.झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कोयला कारोबार से जुड़े होने के नाम आने पर रामगढ़ डीसी को आवेदन सौंप कर इस बेबुनियाद बताया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:02 PM

फागू ने डीसी को आवेदन दियाफागु झामुमो के केंद्रीय महासचिव व रैविमो के अध्यक्ष हैं फोटो फाइल संख्या 25 कुजू सी: फागू बेसरा मांडू.झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने कोयला कारोबार से जुड़े होने के नाम आने पर रामगढ़ डीसी को आवेदन सौंप कर इस बेबुनियाद बताया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि वे पुंडी परियोजना से विस्थापित आदिवासी हैं. पूर्वजों की भूमि के बदले सीसीएल में नौकरी में कार्यरत हैं. मजदूरों, किसानों व विस्थापितों का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल प्रक्षेत्र के अध्यक्ष, रैयत विस्थापित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष और झामुमो के केंद्रीय महासचिव हैं. वे मजदूरों व विस्थापितों के अधिकार को लेकर कोयलांचल क्षेत्र में संघर्षरत हैं. इस संघर्ष के कारण विभिन्न कोल परियोजनाओं में हजारों विस्थापित व बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार के रूप में हाथ लदाई का काम मिला है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि डीसी ने 15 कोयला कारोबारियों के खिलाफ जांच का आदेश रामगढ़ पुलिस अधीक्षक एवं खनन पदाधिकारी को दिया है. इसमें उनका भी नाम शामिल है. इससे वे आहत हैं. वे कोयला के कारोबार से कभी भी नहीं जुड़े थे. किसी कोयला कारोबार की कंपनी के साथ उनकी सहभागिता भी नहीं है. उन्होंने जिला उपायुक्त से आधारहीन, तथ्यहीन एवं बेबुनियाद आरोप को निरस्त करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version