स्क्रैप लदा 407 जब्त, प्राथमिकी
फोटो फाइल 25आर-बी-जब्त ट्रक रामगढ़. पुलिस ने कांकेबार क्षेत्र से 407 (जेएच01एबी-2593) ट्रक को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही चालक व खलासी वाहन खड़ा कर भाग गये. जांच में पुलिस को वाहन के कोई कागजात नहीं मिले. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 407 में पांच-छह टन स्क्रैप लदा हुआ […]
फोटो फाइल 25आर-बी-जब्त ट्रक रामगढ़. पुलिस ने कांकेबार क्षेत्र से 407 (जेएच01एबी-2593) ट्रक को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही चालक व खलासी वाहन खड़ा कर भाग गये. जांच में पुलिस को वाहन के कोई कागजात नहीं मिले. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 407 में पांच-छह टन स्क्रैप लदा हुआ है. इस मामले में वाहन मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.