पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान

देवचंद महतो जिला सचिव चुने गये गिद्दी(हजारीबाग). मासस का हजारीबाग जिला सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. इसकी अध्यक्षता सीताराम मेहता, लोदो मुंडा व पुरुषोत्तम राम ने की. सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो, महासचिव हलधर महतो, केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह आदि ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:02 PM

देवचंद महतो जिला सचिव चुने गये गिद्दी(हजारीबाग). मासस का हजारीबाग जिला सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. इसकी अध्यक्षता सीताराम मेहता, लोदो मुंडा व पुरुषोत्तम राम ने की. सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो, महासचिव हलधर महतो, केंद्रीय सचिव मिथिलेश सिंह आदि ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हित में कार्य कर रही है. भाजपा से देश के लोगों का मोहभंग हो रहा है. दिल्ली चुनाव इसका उदाहरण है. वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. सम्मेलन के अंत में जिला सचिव व अध्यक्ष का चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से कराया गया. इसमें देवचंद महतो जिला सचिव और लालमन कुशवाहा जिला अध्यक्ष चुने गये. निर्वाचित पदाधिकारियों को मासस के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. सम्मेलन में राजेंद्र गोप, सैनाथ गंझू, मथुरा प्रसाद, शहीद अंसारी, धनेश्वर तुरी, आरडी मांझी, राजकुमार लाल, धनू महतो, बहादुर बेदिया, उमेश बेदिया, अनिल लाल, प्रेमचंद शर्मा, नेकलाल महतो, निर्मल प्रजापति, हरि प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version