405बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण
25बीएचयू-9-बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण.भदानीनगर. राजकीय मध्य विद्यालय भुरकुंडा में बुधवार को 405 विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण मुखिया प्रमीला दुबे व प्रधानाध्यापक संजय कुमार शर्मा ने किया. मौके पर मुखिया ने बच्चों से पैसे का सदुपयोग करने के साथ-साथ पढ़ाई में मन लगाने की बात कही. इस अवसर पर पंसस हाजरा खातून, […]
25बीएचयू-9-बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण.भदानीनगर. राजकीय मध्य विद्यालय भुरकुंडा में बुधवार को 405 विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण मुखिया प्रमीला दुबे व प्रधानाध्यापक संजय कुमार शर्मा ने किया. मौके पर मुखिया ने बच्चों से पैसे का सदुपयोग करने के साथ-साथ पढ़ाई में मन लगाने की बात कही. इस अवसर पर पंसस हाजरा खातून, प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रकाश नायक, ग्राशिस अध्यक्ष तेज प्रकाश राउत, मो अनवर, शमशुल हक, शिक्षक सच्चिदानंद साहू, निर्मल राम, सुनील पांडेय, सुधीर मिश्रा, डमरू महतो, रोहित मिश्रा, शिक्षिका उर्मिला देवी, दिव्या, माया, चंदा सिन्हा, पूनम, सुमन, बबीता, मंसूर आदि उपस्थित थे.