टूर्नामेंट को लेकर सयाल स्टेडियम का निरीक्षण

25बीएचयू-14-निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारी.तीन अप्रैल से है अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट.उरीमारी. कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सयाल हिलव्यू स्टेडियम का बुधवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया. बरका-सयाल के एसओपी वीएसपी सिन्हा व सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन ने मैदान, पिच, गैलरी समेत अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

25बीएचयू-14-निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारी.तीन अप्रैल से है अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट.उरीमारी. कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सयाल हिलव्यू स्टेडियम का बुधवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया. बरका-सयाल के एसओपी वीएसपी सिन्हा व सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन ने मैदान, पिच, गैलरी समेत अन्य तैयारी की जानकारी ली. हिल व्यू स्टेडियम की तैयारी पर अधिकारियों ने संतुष्टि जतायी. अधिकारियों के दल ने सेंट्रल सौंदा मैदान का भी निरीक्षण किया. मालूम हो कि तीन अप्रैल से कोल इंडिया के तहत आने वाली 10 कंपनियों की टीम ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी. इसके लिए दो मैदान तैयार किये गये हैं. प्रतियोगिता का उदघाटन तीन को व समापन आठ अप्रैल को सयाल में होगा. इधर, सयाल हिलव्यू स्टेडियम में सीसीएल के लिए चयनित 21 सदस्यीय टीम ने बुधवार को अभ्यास किया. निरीक्षण के दौरान वीरेंद्र पासवान, संतोष पासवान, मोतीलाल सिंह, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, नरेश कुम्हार, प्रबुद्ध सिन्हा, केदार राम, परियोजना अभियंता सिविल अरविंद कुमार, सहायक अभियंता सिविल एसएन मिश्रा आदि उपस्थित थे.