मदनाटांड़ सेल में भागीदारी की अपील

फोटो फाइल 25आर-सी-एसडीओ से मिल कर वापस लौटते लोग.रामगढ़. रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा, बलकुदरा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसडीओ से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर कहा कि बलकुदरा मदनाटांड़ में सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र द्वारा लोकल सेल के माध्यम से कोयला ढुलाई की जायेगी. मोरचा द्वारा सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 16 अगस्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:02 PM

फोटो फाइल 25आर-सी-एसडीओ से मिल कर वापस लौटते लोग.रामगढ़. रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा, बलकुदरा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसडीओ से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर कहा कि बलकुदरा मदनाटांड़ में सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र द्वारा लोकल सेल के माध्यम से कोयला ढुलाई की जायेगी. मोरचा द्वारा सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 16 अगस्त को धरना-प्रदर्शन किया गया था. 20 अगस्त को त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. इसमें बलकुदरा पंचायत में ही ग्राम सभा कर लोकल सेल का प्रपोजल सीसीएल सीएमडी को भेजने पर सहमति बनी. इसी आधार पर 24 मार्च को मुखिया विजय मुंडा की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. लोकल सेल मदनाटांड़ में खोलने के प्रस्ताव को पारित किया गया. एसडीओ से मदनाटांड़ के रैयत-विस्थापित- प्रभावित ग्रामीणों को शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने की मांग की गयी. मौके पर विजय, अमर यादव, कमलेश सिंह, संजय यादव, सुशील मंुडा, रिंकु प्रसाद, सुरेश सोनी, देवनाथ यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version