रामगढ़ जिले में मिले 37 कोरोना पॉजिटिव

रामगढ़ जिले में मिले 37 कोरोना पॉजिटिव

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2020 5:32 AM

रामगढ़ : गुरुवार रात नाै बजे के बाद से शुक्रवार रात नाै बजे तक रामगढ़ जिला में 37 व्यक्तियों (10 मांडू, तीन चितरपुर, 11 पतरातू, एक गोला, पांच दुलमी व सात रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है. संक्रमित व्यक्तियों में 27 पुरुष, आठ महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं. जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज के लिए आगे की कार्रवाई कर रहा है.

शुक्रवार तक कोरोना जांच के लिए 14615 लोगों के सैंपल लिये गये थे. इनमें में 931 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इलाज के बाद 521 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 402 लोग इलाजरत हैं.कोरोना से ठीक हुए सात मरीजों को भेजा गया घर : कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत सात व्यक्तियों को चिकित्सक व अधिकारियों ने स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेज दिया.

ठीक हुए सभी व्यक्तियों में एक पतरातू, पांच मांडू व एक रामगढ़ प्रखंड के हैं. घर जाने से पूर्व उन्हें होम कोरेंटिन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में जानकारी दी गयी. घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से सात दिनों की होम कोरेंटिन में रहेंगे. जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनीटरिंग की जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version