विस्फोट से ढहा क्रशर मशीन भवन, चार मरे

दुलमी : रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के सीरु गांव स्थित क्रशर मशीन भवन में दोपहर लगभग तीन बजे विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सिल्वर जुबली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 7:57 AM
दुलमी : रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के सीरु गांव स्थित क्रशर मशीन भवन में दोपहर लगभग तीन बजे विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सिल्वर जुबली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार आम दिनों की तरह शुक्रवार को क्रशर में कई लोग काम कर रहे थे. बारिश होने लगी, तो बारिश से बचने के लिए लोग भवन के अंदर आ गये. इसी बीच वज्रपात होने के कारण शॉट सर्किट हो गया. बताया जाता है कि भवन के अंदर जहां शार्ट सर्किट के कारण आग लगी, वहां विस्फोटक रखा हुआ था, जो विस्फोट कर गया और भवन ध्वस्त हो गया. भवन के मलबे में दब कर घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गयी. हादसे में गंभीर रूप से घायल बिल्टु महतो, जलेश्वर महतो, दीपक सिन्हा व लालमनी कुमारी को रिम्स रेफर किया गया है.
चारों मृतक बिहार के बताये जाते हैं, जो यहां मजदूरी करते थे. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंचे और घायलों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. उधर, घटनास्थल पर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, यूके सिंह, राजनीति पासवान सदल-बल पहुंच कर शवों को कब्जे में कर लिया. पुलिस पोकलेन मशीन की मदद से मलबा हटवा रही है. क्रशर का संचालन क्लासिक कोल कंपनी करती है.
विस्फोट से बिखरा सामान : विस्फोट के बाद अफरा -तफरी का माहौल बन गया. भवन में रखे गैस सिलिंडर भी फट गये. दो मोटरसाइकिल सहित कई तरह के सामान तितर- बितर हो गये. विस्फोट के कारण भवन का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है.