पीटीपीएस कॉलोनी की सड़कें हैं बदहाल

– अजय/महेश – पतरातू : पीटीपीएस कॉलोनी की सड़कें बदहाल हैं. वर्षो से सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है. सड़कों पर बड़े–बड़े पत्थर निकल आये हैं. बारिश में इन सड़कों की स्थिति और भी खराब हो जाती है. सड़कों पर जगह–जगह गड्ढे होने से उसमें पानी भरने के कारण राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 11:34 PM

– अजय/महेश

पतरातू : पीटीपीएस कॉलोनी की सड़कें बदहाल हैं. वर्षो से सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है. सड़कों पर बड़ेबड़े पत्थर निकल आये हैं. बारिश में इन सड़कों की स्थिति और भी खराब हो जाती है. सड़कों पर जगहजगह गड्ढे होने से उसमें पानी भरने के कारण राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है.

न्यू मार्केट मुख्य चौक का हाल तो और भी बुरा है. चौक पर रोशनी के लिए एक मीनार लगाया गया है, जबकि चौक का चौड़ी करण नहीं किया गया है. चौक के एक ओर ढलान है, जहां न्यू मार्केट का सारा पानी जमा होता है.

दूसरी ओर लगायी गयी अवैध दुकान के मालिकों ने मिट्टी भर कर ऊंचा कर दिया है कि चौक पर बारिश का पानी कई दिनों तक जमा रहता है. पीटीपीएस के अधिकारी समेत बाहर से आनेवाले अधिकारी नेता इसी रास्ते से आतेजाते हैं. परंतु कोई भी सड़क दुरुस्त करने को लेकर सजग नहीं दिखता. दूसरी ओर कॉलोनी की बदहाल सड़कों के कारण छोटीमोटी दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं.

बारिश के दिनों में सड़क पर जमे पानी के कारण पैदल चलना भी मुश्किल होता है. कॉलोनी के पथ संख्या एक, दो, तीन, चार, पांच, सात, नौ , 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 19 समेत एफ, जी, ईटी आदि टाइप की सड़कें काफी जजर्र हो चुकी हैं. प्रबंधन के पदाधिकारी अपनी आंखें मूंद कर इन सड़कों पर आवागमन कर रहे हैं, पर उनका ध्यान इस ओर नहीं जाता.

Next Article

Exit mobile version