कुजू : कुजू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुगिया वन क्षेत्र से गुरुवार की रात अवैध स्टीम कोयला लदा एक ट्रक व दो मोटरसाइकिल को जब्त किया. पुलिस ने एक चालक को भी गिरफ्तार किया. कुजू पुलिस ने ट्रक मालिक, चालक , अवैध कोयला कारोबारी व मोटरसाइकिल मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
इस संबंध में कुजू ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद ने कहा है कि सुगिया में ट्रक (जेएच 02एफ/2044) पर अवैध कोयला लादने की सूचना मिली थी. पुलिस ने छापामारी कर ट्रक को जब्त कर लिया.
मोटरसाइकिल (जेएच 02एबी/2334 व जेएच 02क्यू 8659) को जब्त किया. उन्होंने मौके पर हेहल बरकाकाना निवासी तुनेश्वर गिरी को भी गिरफ्तार किया. मालिक तथा कथित मालिक, वकील यादव, मोटरसाइकिल मालिक, कारोबारी करमा नारायणपुर के केदार ठाकुर, उचकाहा के सुरेश महतो, बालेश्वर मेहता व बबलू अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जब्त ट्रक पर करीब 200 टन अवैध स्टीम कोयला लदा है. छापामारी अभियान में कुजू ओपी प्रभारी के अलावा सअनि जीतेंद्र सिंह समेत पुलिस बल के नौजवान शामिल थे.
