जवानों ने देश सेवा की शपथ ली

रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर के हरबख्श सिंह ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को भव्य कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड के मुख्य अतिथि सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशव थे. कसम परेड में सेंटर के नव प्रशिक्षित 375 जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर देश सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:21 AM

रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर के हरबख्श सिंह ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को भव्य कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड के मुख्य अतिथि सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशव थे. कसम परेड में सेंटर के नव प्रशिक्षित 375 जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर देश सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली.

सेंटर के दंडपाल ने नव प्रशिक्षित जवानों को शपथ दिलायी. शपथ से पूर्व कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशव ने खुली जीप पर परेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर केबीके केशव ने नव प्रशिक्षित जवानों को कहा कि वे अब भारतीय सेना व सिख रेजिमेंट का हिस्सा बन गये हैं तथा उन पर प्रत्येक भारतीयों को गर्व है. ब्रिगेशिन केशव ने कहा कि आप सभी भारतीय सेना के वीरता के परंपरा हो हमेशा ऊंचे स्तर पर कायम रखेंगे.

शपथ ग्रहण के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने सिख रेजिमेंटल सेंटर के बैंड धुन पर शानदार परेड प्रस्तुत किया. नव प्रशिक्षित जवान सुखबीर सिंह ने परेड का नेतृत्व किया. परेड की सलामी सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर केबीके केशव ने लिया. प्रशिक्षण के क्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सिपाही सरप्रीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ रंगरूट का पुरस्कार प्रदान किया गया. सिपाही सरप्रीत सिंह समेत अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रंगरूटों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. कसम परेड में सेंटर के सैन्य अधिकारी, जेसिओज, एनसीओज, रंगरूट व उनके परिजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version