रामगढ़ : नेहरू रोड स्थित थोक दवा आपूर्ति कर्ता दिनेश इंटरप्राइजेज के संचालक रमेश गुप्ता ने रामगढ़ एसपी को आवेदन देकर रंगदारी मांगे जाने व पैसे छीनने की सूचना दी है.
रमेश गुप्ता ने कहा कि 25 अगस्त की रात जब अपने प्रतिष्ठान में बैठ कर हिसाब मिला रहे थे तो उसी समय गुडलक मेडिकल के संचालक भीम यादव व रंजीत सिंह मेरे दुकान में घुसे और 25000 हजार रंगदारी मांगने लगे. विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मेरे छोटे भाई सुरेश गुप्ता के साथ मारपीट व हाथापाई शुरू कर दी.
इसी क्रम में भीम व रंजीत ने टेबल पर रखा रुपया व छोटे भाई के गले के चेन छीन ली. इसकी जानकारी रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी पत्र देकर दी गयी है.
थोक दवा व्यापारियों ने दो दुकानों की आपूर्ति की ठप : सोमवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ के सभी थोक दवा दुकानदार ने निर्णय लिया कि इस तरह की आपराधिक घटना में शामिल रहने वाले दवा दुकानदारों को दवा की आपूर्ति नहीं की जायेगी. जिन दवा दुकानदारों की आपूर्ति बंद की गयी है उसमें गुडलक मेडिकल होम मेन रोड व रंजीत सिंह नेहरू रोड शामिल है.