कानून व्यवस्था तार-तार

रामगढ़ : देश आज तानाशाह की गिरफ्त में है. कानून नाम की कोई चीज नहीं है. उक्त बातें मार्क्‍सवादी समन्वय समिति के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह ने सोमवार को रोटरी क्लब, रामगढ़ के सभागार में कही. वे द्वितीय मासस जिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थानीय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:49 AM
रामगढ़ : देश आज तानाशाह की गिरफ्त में है. कानून नाम की कोई चीज नहीं है. उक्त बातें मार्क्‍सवादी समन्वय समिति के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह ने सोमवार को रोटरी क्लब, रामगढ़ के सभागार में कही. वे द्वितीय मासस जिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थानीय व विस्थापन नीति नहीं बनी है. इससे लाखों खाली पदों पर नियुक्ति नहीं हो रही है. सरकार अविलंब इस नीति की घोषणा करें. पूर्व मुखिया सह पार्टी के वरिष्ठ नेता देवचंद महतो ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के नेतृत्व में देश आर्थिक गुलामी से घिर गया है. प्रतिवेदन जिला सचिव बसंत कुमार ने पेश किया.
सम्मेलन में पांच प्रस्ताव पारित किये गये : सम्मेलन में सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ 20 से 24 अप्रैल तक किसान जगाओ अभियान चलाने, रामगढ़ जिला में न्यूनतम मजदूरी लागू करने, विधायक व मंत्रियों की वेतन वृद्धि वापस लेने, दुलमी प्रखंड के सीरू में हुए विस्फोट में मारे गये मृतकों को मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास दिलाने व दामोदर, भेड़ा, चुटवा, बोकारो नदी के पानी को प्रदूषण से बचाने के प्रस्ताव शामिल हैं.
जिलाध्यक्ष मुमताज व सचिव बने बसंत : सम्मेलन में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष मुमताज अंसारी व जिला सचिव बसंत कुमार को बनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुमताज अंसारी, संजय शर्मा, फरहरी महतो, सोहन महतो, धनीराम महतो ने की. इससे पूर्व सुभाष चौक से सभी मासस कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से जुलूस की शक्ल में कार्यक्रम स्थल रोटरी क्लब के सभागार तक गये.

Next Article

Exit mobile version