भुगतान को लेकर काम ठप
10 अप्रैल तक प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का आश्वासन गिद्दी(हजारीबाग) : त्साहन राशि भुगतान कराने की मांग को लेकर रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला के मजदूरों ने घंटों काम काज बाधित रखा. प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूर वापस काम पर लौटे. मजदूरों ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि प्रोत्साहन […]
10 अप्रैल तक प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का आश्वासन
गिद्दी(हजारीबाग) : त्साहन राशि भुगतान कराने की मांग को लेकर रैलीगढ़ा उत्खनन कार्यशाला के मजदूरों ने घंटों काम काज बाधित रखा. प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन के बाद मजदूर वापस काम पर लौटे. मजदूरों ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, मजदूरों ने प्रोत्साहन राशि भुगतान की मांग को लेकर सुबह 9.30 बजे से काम काज बाधित कर दिया. मजदूरों ने कहा कि प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए प्रबंधन पे स्लिप दिया है. उसमें 26, 27 व 28 मार्च को राशि भुगतान करने की तिथि अंकित है. मजदूर पैसा लेने गये, तो उन्हें वापस कर दिया गया.
मजदूरों ने कहा कि रैलीगढ़ा के अन्य विभाग के मजदूरों को प्रोत्साहन राशि दे दी गयी है, लेकिन प्रबंधन यहां के मजदूरों के साथ भेदभाव कर रहा है. एनसीओइए के क्षेत्रीय सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उत्खनन कार्यशाला के मजदूरों को प्रबंधन दोयम दज्रे का मजदूर समझ रहे हैं.
परियोजना अभियंता ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि 10 अप्रैल तक प्रोत्साहन राशि भुगतान कर दिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद मजदूर दिन के 11 बजे अपने काम पर वापस लौट गये. विरोध करनेवाले मजदूरों में अनिल बेदिया, बैजनाथ यादव, अजय कुमार, बबलू कुमार, दीपक कुमार, बालेश्वर, जीतेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र मुमरू, रामनरेश लोहार, जगेश्वर राम, मनाराम मांझी, नूर सफी, कृष्णा मुंडा, महेश सोरेन, बिहारी, कामेश्वर आदि
शामिल थे.